….
कहां जाए लोडिंग करने वाली गाड़ियां..
नाहन: महलात पर अनलोडिंग पॉइंट पर निजी वाहन पार्क होने के चलते सामान उतारने वाली मालवाहक गाड़ियों के चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है उन्हें बीच सड़क में समान उतरना पड़ता है। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह अनलोडिंग पॉइंट पर वाहन पार्क हैं और मालवाहक गाड़िया वाले बीच सड़क में सामान उतार रही है।