नाहन: नाहन में आज सरकारी व निजी स्कूलो में बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। बच्चे अपने माता-पिता के साथ स्कूल में अपना परीक्षा परिणाम जानने व अपना मार्क लिस्ट लेने पहुंचे।.. अच्छे अंक मिलने पर परिजन बच्चों के साथ खुश नजर आए और उन्हें शाबाश देते हुए घर लौटे। उधर मिठाई की शॉप पर भी लोगो की भीड़ देखने को मिली जो अपने बच्चों के पास हो जाने पर अपने मिठाई लेने पहुंचे थे।