प्रदेश सरकार से दीपक शर्मा को पद से बर्खास्त किए जाने की की मांग..
नाहन: जिला सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन के सदस्यों ने आज एक पत्रकार वार्ता की जिसमें उन्होंने गोवा में फुटबॉल की महिला खिलाड़ियों द्वारा इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन के इंफ्रास्ट्रक्चर चेयरमेन व हिमाचल फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा पर लगाए गए संगीन आरोपों को शर्मनाक बताया। इन आरोपों के चलते गोवा पुलिस ने उन पर मामला भी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। सिरमौर फुटबॉल संघ द्वारा प्रदेश सरकार से दीपक शर्मा को तत्काल प्रभाव उनके पद से बर्खास्त करने की मांग की है। सिरमौर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र थापा ने बताया कि हिमाचल फुटबॉल के महासचिव दीपक शर्मा जोकि इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन के इंफ्रास्ट्रक्चर के अध्यक्ष भी है ने गोवा में आयोजित इंडियन फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया है। जिसमें गोवा में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नरेंद्र थापा ने बताया कि जिस बस में वें महिला खिलाड़ियों के साथ गए उस बस में दीपक शर्मा ने शराब पी और एक महिला खिलाड़ी को अपने साथ बैठने को कहा। इसके साथ ही एक कमरा जो उन्होंने हायर किया था उसमें एक महिला खिलाड़ी द्वारा अंडे खाए जाने पर उसके साथ मारपीट की और एक महिला खिलाड़ी के कमरे में उस समय पहुंच गए जब वह कपड़े बदल रही थी। नरेंद्र थापा ने बताया कि दीपक शर्मा पर पहले भी इस तरह के कई आरोप लगे हैं। नरेंद्र थापा ने बताया कि कि जिस फुटबॉल टीम को यह गोवा ले गए थे उसमें कोई भी महिला ऑफिसर नहीं थी। इसी तरह उक्त टीम में हरियाणा मध्य प्रदेश अन्य कहीं जगह के खिलाड़ी थे। नेशनल प्रतियोगिता में खेलने से पहले हिमाचल के टीम स्टेट लेवल पर खेलने पर चुनी जाती है। जिला सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से एक्शन लेते हुए दीपक शर्मा को बर्खास्त किया जाने की मांग की। इस मौके पर फुटबॉल एसोसिएशन के सदस्य शिवराज शर्मा,सलीम अहमद, सुधीर रमोल,मनोज पटेट,सुशील गोयल, वीरेंद्र पाल, महेन्दर छेत्री, नरेन्द्र गुरुंग,जितेंद्र शाही मौजूद रहे।