…
सरकारी गाड़ी के चालक ने नशे में धुत होकर दिया दुर्घटना अंजाम…
नाहन: गैस गोदाम के समीप आज रात्रि 11:30 हिमाचल गवर्नमेंट की मेडिकल विभाग के सरकारी गाड़ी के चालक ने नशे में धुत होकर दुर्घटना को अंजाम दिया है। इसमें कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन गाड़ी की टक्कर से गैस गोदाम का गेट एक कार,एक बाइक व सरकारी गाड़ी का शीशा टूटा है।..जानकारी के अनुसार गैस गोदाम के समीप एक सरकारी गाड़ी नंबर एचआर37सी 9787 ने शॉर्टकट होते हुए गुजरी। यह शॉर्टकट मार्ग गैस गोदाम से ऊपर पुलिस चौकी के पास जाता है। लेकिन यहां गाड़ी चालक जो शराब के नशे में था गाड़ी पर नियंत्रण नहीं पा सका और गाड़ी पीछे आ गई और गैस गोदाम के गेट को तोड़ते हुए उसने वहां पार्क मनीष राणा की बाइक नंबर ई 3665 को कुचल दिया। वहीं प्रदीप राणा की कार एचपी 01ए 7718 को भी नुकसान पहुंचाया। यहां चालक द्वारा लापरवाही बरती गई थी उसने शराब पीकर गाड़ी चलाई है। किसके कारण यह हादसा हुआ। जिसमें गैस गोदाम का गेट, कार बाइक व सरकारी गाड़ी को नुकसान हुआ। उधर मौके पर थाना पुलिस पहुंच चुकी थी।