… नगर परिषद के कर्मचारी आज ले गए कुत्ते को पड़कर..
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आवारा कुत्तों से लोगो व बच्चों को काटे जाने के मामले थमे नहीं है। इस ताजा कड़ी में पिछले कल शनिवार को बड़ा चौक में आवारा कुत्ते ने दो बच्चों को काट लिया। जिन्हें अस्पताल में उपचार के दौरान रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं। आज रविवार सुबह उक्त कुते को नगर परिषद की टीम मौके पर रेस्क्यू करने आई और उन्हें पकड़ कर ले गई है। जानकारी बड़ा चौक के एक दुकानदार मोहित टंडन की बेटी अनंतया टंडन को एक आवारा कुत्ते ने पीठ पर काटा है। इस घटना के बाद बच्ची काफ़ी घबराई। उधर इसी तरह कुत्ते ने नेपाली बच्चे रोहित की टांग में काटा। रोहित टंडन ने शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों के प्रति चिंता जाहिर की है।.. और उन्हें पकड़ने की मांग की है।..बता दे की रानीताल के छोटे गेट के समीप भी कुछ दिन पूर्व एक हड़के हुए कुत्ते ने तीन लोगों को काट लिया था। इन दिनों गर्मी का मौसम होने के चलते कुत्ते हडक जाते हैं जिसके चलते हुए किसी को भी काट लेते हैं। नगर परिषद को डॉग सेल्टर के कार्य को शीघ्र करवाना चाहिए जिससे लोगों को कुत्तो द्वारा काटे जाने के मामले कम हो सके।