… इमरजेंसी में नहीं आ सकता सकता यहां कोई वाहन
नाहन: पक्का तालाब में पार्किंग बन जाने के बाद भी रानीताल के बाहर वाहनों की फ्री की पार्किंग हटी नहीं है। जिसके कारण यहां रोजाना स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां ज्यादातर गाड़ियां बाहर के लोगों द्वारा पर की गई है, जिसमें नंबर तक अंकित नहीं है जिसे मौके पर बुलाकर गाड़ी हटाई तो जा सके।बाहर के लोगों के हैं। उधर यहां स्थानीय लोगों के गाड़ी के गैराज वो शो पीस बनकर रह गए है, जिसके चलते वें अपने वाहन निकाल नहीं पाते। सबसे बड़ी समस्या यहां यह आती है कि इमरजेंसी में 108 व दमकल विभाग की गाड़ी नहीं पहुंच सकती है।.. कुछ वर्ष पहले यहां एक गाड़ी में आग लग गई थी। लेकिन यहां पर गाड़ियों की पार्क होने के चलते दमकल विभाग की गाड़ी नहीं पहुंच सकी थी। लेकिन अब नई पार्किंग बन जाने के बाद पुलिस प्रशासन को यहां से उक्त गाड़ियों को हटाना चाहिए जिससे यहां पर इमरजेंसी में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ सके।