नाहन: शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ला की सड़क गड्ढों से अभी तक मुक्त नहीं हो पाई है। बेशक एनएच विभाग द्वारा हाल ही में गोविंदगढ़ की सड़क को दुरुस्त किया गया है लेकिन गोविंदगढ़ पार्क के समीप सड़क का गड्ढा दुरुस्त नहीं किया गया। जो की वैसा का वैसा ही है।. प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं किस तरह टाईल वाली सड़क के बीच गेप होने के कारण गड्डा है। इस गड्डे के कारण दो पहिया वाहनो को निकलना मुश्किल है। आज यहां एक स्कूटी चालक बाल -बाल गिरने से बचा। उधर चौपाहिया वाहनों के चालकों को भी काफी परेशानी होती है। इस गड्डे के कारण उनकी गाड़ी के बंपर सड़क पर लगते है। गोविंदगढ़ मोहल्ला वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने एनएच विभाग से उक्त गड्डे को दुरुस्त करने की मांग की है। जिससे यहां कोई हादसा ना हो सके और किसी दो पहिया वाहन चालक को चोट न लग सके।