नाहन: एनएच विभाग सड़क में गड्डो को भरने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल भी करता है, यह कोई हैरानी की बात नहीं है। नाहन शहर में एनएच विभाग कई मर्तबा सड़क में पड़े गड्डो को भरने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल कर चुका है। इस ताजा कड़ी में एनएच विभाग के कर्मचारियों द्वारा गोविंदगढ़ मोहल्ला में टाइलवाली सड़क के बीच बने गड्ढे को मिट्टी से भरा गया है। लेकिन यह मिट्टी टाइलवाली सड़क के बीच कितने समय तक रुकेगी यह निश्चित नहीं है। इससे पहले एनएच विभाग नाहन के कर्मचारी कोऑपरेटिव बैंक, दो सडका मोगीनंद में गड्डे को मिट्टी से भर चुका है। बहरहाल गोविंदगढ़ मोहल्ला के लोगों ने उक्त रास्ते को सही तरीके से पक्का करने की मांग की है।