… डॉग गुम हुआ है कृपा मदद करें
नाहन: शहर के अमरपुर मोहल्ला में सलीम शेख का 1 साल का जर्मन शेफर्ड डॉग जिसका नाम बूफी है गुम हो गया है। सलीम शेख ने बताया कि उनका डॉग 29 मार्च को लापता हुआ था जो अभी तक घर नहीं लौटा है। जिस किसी व्यक्ति को यह डॉग कहीं दिखे तो वह इस नंबर पर 86791-61010 इतलाह कर दे। अपने डॉग के गम हो जाने से सलीम शेख और उनके परिवार काफी दुखी है।