. विक्रम बाग के पीपली वाला गांव में ट्रैक्टर खड्ड में गिरा.
.. बस को पास देते हुए गिरा ट्रैक्टर
…. रोड में नहीं है पैराफिट..
नाहन:विक्रम बाग पंचायत के अंतर्गत पिपलीवाला गांव में आज सुबह एक ट्रैक्टर एक निजी कोच को पास देते हुए खड्ड में गिर गया जिसमें मौजूद चालक बाल बाल बचा है। जानकारी के अनुसार इस घटना में ट्रैक्टर चालक अंजू मामूली रूप से घायल हुआ है। विक्रम बाग का पीपली वाला गांव पिछले लंबे समय से सड़क में पैराफिट नहीं है जिसके चलते यहां पर 1 साल में कहीं दुर्घटनाएं हो चुकी है। उक्त घटनाओं के मध्य नजर भी लोक निर्माण विभाग ने इसमें कोई भी एक्शन नहीं लिया है। स्थानीय लोगों बाग से इस समस्या का निदान करने की मांग की है।