नाहन:: राजगढ़ थाना के तहत पुलिस चौकी पझौता की पुलिस टीम ने पुलिस चौकी प्रभारी ASI महिपाल, के नेतृत्व में विगत दिवस वांछित आरोपी ओमप्रकाश, निवासी गांव शमौण (झाल-कवाल), टपरोली तहसील राजगढ, जिला सिरमौर की तलाश में समय 6.15 बजे शाम मौका मुकाम झाल-कवाल कैची (नजद गांव शमौण सडक) पहुंची तो उसी समय झाल-कवाल लिंक रोड से (बोलेरो गाडी न0 HP16-9858) मौका पर आई जिसे पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर रोका गया तथा पुलिस टीम ने उक्त गाडी मे बैठे चालक की पहचान ओमप्रकाश के तौर पर की ( जो उपरोक्त अभियोग 33/24 में वांछित था) । पुलिस टीम द्वारा ओमप्रकाश की बोलेरो गाडी की तालाशी ली गई तथा तालाशी के दौराने पुलिस टीम ने बोलेरो गाडी की पिछली सीट व डिग्गी मे रखी देशी शराब की कुल 28 पेटिंया (336 बोतलें ) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिसपर ओमप्रकाश उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।