नाहन: महिला थाना नाहन की विशेष पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक युवक रितिक निवासी वार्ड न० 10, देवी नगर, पावंटा-साहिब, जिला सिरमौर के कब्जे से 10.03 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिसपर रितिक उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना पावंटा-साहिब में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को आज दिनाँक 02-04-2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी रितिक को 03 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।