नाहन: कच्चा टैंक स्थित शीतला माता के दर पर आज हजारों की संख्या में श्रद्धा वाले माता शीतला के दर पर माथा टेका। और अपनी नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वास्थ्य एवं सलामती की की दुआ मांगी। इस द्वारा मंदिर में श्रद्धालु ने गुलगुले,पुरी, हल्दी चने की दाल माता को चढ़ाई। मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 12:00 बजे से ही श्रद्धालु मंदिर में जुटने शुरू हो गए थे। जो खबर लिखे जाने के 12:00 बजे भी जुटे रहे। शीतला माता के मंदिर में मंदिर से कच्चा टैंक पुलिस चौकी तक लंबी लाइन लगी हुई थी। उधर इस मौके पर पुलिस के जवान मंदिर में मौजूद रहे जो कि लोगों को पंक्तिबद्ध रूप में माता के दर्शन करवा रहे थे।