पहले डोर टू डोर फिर गली सड़कों में उठाना पड़ रहा है कूड़ा..
नाहन: जिला मुख्यालय नहर में स्थानीय लोग कूड़े वाली गाड़ी में कूड़ा नहीं फेंक रहे हैं लोग हर कहीं कूड़ा फेंक रहे हैं। जिसके कारण सफाई कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डोर टू डोर कूड़ा इकट्ठा करने के सफाई कर्मचारियों को हर कहीं पड़ा कूड़ा भी उठाना पड़ रहा है। जो स्थानीय लोगों द्वारा गिराया जा रहा है। प्रस्तुत फोटो में आप सीएमओ ऑफिस के समीप पड़ा कुडा भी आप देख का है। जहां पिछले लंबे समय से स्थानीय लोग कूड़ा फेंक रहे हैं। यहां के सफाई कर्मचारी कहना है कि यहां पर कुछ लोग ही डोर टू डोर अभियान में उन्हें मदद करते हैं बाकी सभी लोग कूड़ा यहां फेंकते हैं। उधर इसी तरह जहां सफाई कर्मचारियों को लोगों द्वारा किया जाए इस गलत कार्य से समस्या आ रही है। वहीं कुछ जगह सफाई कर्मचारी कूड़ा लेने नहीं जाते हैं। जिसके कारण उन लोगों को मजबूरन कूड़ा सड़क के किनारे फेंकना पड़ता है। यहां शहर के लोगों व सफाई कर्मचारियों का तालमेल सही नहीं बन रहा है। यहां आम लोगों को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व कूड़ा कूड़ा वाली गाड़ी मैं फेंकने की आदत डालनी चाहिए।