… आम आदमी परेशान..
… विभाग के पास सर्विस वायर नहीं..
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक बिजली के कट लगने कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। दिन के समय शहर में कई बार बिजली के कट लग जाते हैं इसके चलते निजी व सरकारी कार्यालयों का काम बाधित हो रहा है। इसी तरह रात के समय भी बिजली के लंबे कट लग रहे हैं। वीरवार रात्रि कुमार गली इलाके में 9:00 बजे से लेकर 2:00 तक लाइट का लंबा कट लगा। शहर में अधिकतर बिजली की सर्विस वायर क्षत्रिग्रस्त जिन्हें बिजली विभाग द्वारा दुरुस्त नहीं किया गया है इसके चलते थोड़ी सी हवा आ जाने पर लाइट चली जाती है। उधर विभाग के पास सर्विस वायर भी उपलब्ध नहीं है। विभाग के कर्मचारियों द्वारा लोगों को अपनी तार लाने को कहा जाता है। एक आम आदमी बिजली के लिए क्या करे। उधर शहर में नंगी पड़ी तारों को विभाग के कर्मचारी टेप तक नहीं लगा पा रहे हैं जिसके चलते करंट आने की संभावना भी बनी रहती है। विभाग के आला अधिकारियों को पुरानी तारों को बदलने के लिए प्रयास करना होगा और टेप से नंगी तारों को जोड़ने के लिए टेप उपलब्ध करवानी चाहिए।