नाहन: शहर के ढाबो मोहल्ला में डाइट स्कूल के सामने एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा पैराफिट तोड़ने व बीच सड़क में अपना वाहन पार्क करने बाबत मामला प्रकाश में आया है। जिसमें स्थानीय लोगों ने नगर परिषद में शिकायत कर दी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने स्थानीय निवासी शांति शर्मा पर आरोप लगाते हुए उसकी शिकायत नगर परिषद से कर दी है। इस पत्र में बताया गया है कि शांति शर्मा द्वारा पहले सार्वजनिक पैराफिट तोड़ा गया। जिसके कहानी यहां कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। उधर शिकायत पत्र में बताया गया कि यह व्यक्ति आम लोगों के लिए जाने वाले रास्ते में अपनी गाड़ी नंबर18ए 7868 पार्क करता है। जिसके कारण स्थानीय लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई है और उन्हें अनजाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यहां स्थनीय लोगों में विक्रांत पुंडीर, उमेश कुमार, अरुण कुमार, आनंद स्वरूप, पंकज राजेश कुमार आदि ने नगर परिषद से इसमें कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखते हैं कि नगर परिषद में क्या कार्रवाई करती है।