नाहन: पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पत्रकार को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए हिमाचल पुलिस कर्तव्यनिष्ठ है। संजय कुंडू ने बताया कि सिरमौर जिला तीन राज्यों से सटा हुआ है उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा है यहां भी लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। संजय कुंडू ने बताया इन राज्यों से सीमा संबंधी विवादों को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तरह सिरमौर के बॉडर पर सिरमौर पुलिस की पूरी तरह से तेज निगाहें रहेंगी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस बल के साथ होमगार्ड अन्य फोर्सज की तैनाती होगी। उधर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि होमगार्ड के जवान को 5 महीने से वेतन न मिलने बारे सरकार को लिखा जा चुका है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जिला सिरमौर पुलिस की टीम व पुलिस जवान अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में चुनाव के मध्य नजर शराब के प्लांट्स व ठेकों पर पुलिस की पूरी तरह निगरानी रहेगी। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि यह चुनाव आम जनता के मत पर होगा ना कि धन, शराब, बल पर। उधर इसी तरह उद्घोषित अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 46% लोगों से लाइसेंस वाली बंदूके एकत्रित कर ली गई है। जबकि 100% जल्दी ही एकत्रित कर ली जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, डीएसपी रमाकांत ठाकुर मौजूद रहे।