नाहन: विक्रम बाग पंचायत के अंतर्गत सिंबल वाला में हजरत सैयद शहीद नवाब हुसैन चिश्ती रहमतुल्ला आले जी का सालाना उर्स 20 अप्रैल को दिन रविवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस उर्स में जनाब सैयद इसराइल हक कादरी चिश्ती डाकपत्थर से आएंगे। इस अवसर पर कव्वाली का कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमें मशहूर कवाल फरीद जाफर सहानपुर वाले अपनी कव्वाली पेश करेंगे। दरगाह के मोहतमीन हिदायत अली ने यह जानकारी देते बताएं कि 20 अप्रैल के दिन सुबह 11:30 कुल शरीफ व सलाम होगा। उसके बाद 1:00 बजे भंडारा दिया जाएगा। 5:00 चादर पोसी होगी रात्रि 9:00 बजे बाबा की दरगाह पर कव्वाली का कार्यक्रम पेश किया जाएगा।