नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आवारा गोवंश व आवारा कुत्तों के लिए कोई भी व्यवस्था न होने के चलते आम आदमी परेशान है। शहर में जिला प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं के ठिकाने के लिए गंभीरता से कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। जिसका परिणाम यह है कि शहर में आवारा कुत्तों से लोगों को काटे जाने के मामले बढ़ रहे हैं वहीं अब आवारा बैलो द्वारा कई लोगों पर हमला करने के मामले सामने आ रहे है। जिसमें कहीं लोग बाल बाल बचे है। शहर के दिल्ली गेट में शुक्रवार को स्थानीय निवासी रोहित शर्मा को एक भूरे रंग के बहाने पीठ पर टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में रोहित को चोट तो नहीं आई लेकिन यह बैल और लोगों पर भी इसी तरह हमला कर चुका है। उधर शहर के आवारा कुत्तों के कारण लोग गली में आ जा नहीं सकते हैं
शहर में कुछ लोगों को काफी संख्या में कुत्ते पालने की आदत पड़ गई है जोकि आसपास से मोहल्ले के लोगों की परेशानी को बढ़ाते है। नगर परिषद द्वारा कुत्तों को टोकन दिया जाता है, जिसका अब केवल नाम हीं रह गया है। हाल हीं में नगर परिषद के जनरल हाउस के बाद शहर में दो से अधिक कुत्ते नहीं पाले जा सकते लेकिन इसमें कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि एक आवारा बैल बाजार की ओर जा रहा है। इसी तरह एक महिला आवारा कुत्तों को घूमा रही है और महलात में आवारा कुत्तों के कारण महिला व उसकी बेटी गुजर नहीं सक रहे हैं।… शहर में गोवंश पालने वाले लोग भी अपने पशुओं को पालने के बाद उन्हें सड़क में आवारा छोड़ देते हैं। इन पर भी अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है जा सका है