डॉग लवर द्वारा फीमेल डॉग खोले जाने के चलते हुआ यह हादसा..
नाहन: शहर के रामकुंडी में आज एक आवारा आवारा फीमेल डॉग ने 6 साल के मासूम बच्चे रिहान को बुरी तरह काटा है इस डॉग के कांटे जाने से बच्चा काफी सदमे में है। इस मौके पर अस्पताल ले जाया गया जहां इसकेइंजेक्शन लगे। जानकारी के अनुसार उक्त फीमेल डॉग को इसके बच्चों के साथ बंद किया गया है जहां नगर परिषद के कर्मचारी इसकी देखरेख करते हैं। लेकिन छोटा चौक में रहने वाले एक डॉग लवर विवेक शर्मा उक्त कुत्तों को खाना देने आता है और इन्हें खोल देता है। वह बिना परमिशन कुत्तों को खोलना है। इस दौरान छोटे कुत्ते फीमेल डॉग इधर-उधर घूमती है आज भी इसी आवारा फीमेल डॉग ने छोटेबच्चे को अपना शिकार बनाया जब बच्चे की मां शाहीन ने सिलेटर हॉउस में आकर अगर नगर परिषद कर्मचारी से इसकी शिकायत की तो उन्होंने बताया कि यह हमारी गलती नहीं है इस कुत्ते को विवेक शर्मा आकर खोलता है आप उनसे बात करो जब मौके पर महिला ने उससे बात की तो उसने अपनी उससे मुकर गया उसने कहा कि अगर कुत्ते ने काटा है तो अस्पताल जाओ। विवेक शर्मा ने अपने घर पर काफी संख्या में कुत्ते पाले है जिसके कारण आसपास के लोग बहुत परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने उसकी कई बाद पुलिस व एसडीएम ऑफिस में शिकायत कर दी।बरहाल महिला ने कहा कि वह इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से करेगी।