.. लोकसभा चुनाव में शराब के आवंटन पर रहेगी संस्थाओं की नजर..
नाहन: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज जनवादी महिला समिति की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने एक बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में नौजवानों में बढ़ती नशे की लत को रोकने के लिए चर्चा की गई।…बैठक में बताया गया कि की चुनाव के दौरान युवाओं को शराब बांटी जाती है जिस पर पूरी तरह से लगाम रखी जानी चाहिए उन्हें कहा कि इस चुनाव में शराब के आवंटन पर पूरी तरह से निगरानी रखेंगे ताकि यह नशा युवा वर्ग तक न पहुंचे। बैठक में बताया गया कि हिमाचल व अन्य राज्यों में नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं। जो युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए मनमानी फीस वसूलते हैं। इसके बाद भी युवा नशे की लत से दूर नहीं हो पा रहे और इन नशा मुक्ति केंद्र में युवाओं को सही फैसिलिटी नहीं मिलती और वहां जाकर युवाओं को तंग किया जाता है। बैठक सरकार द्वारा ही नशा मुक्ति केंद्र चलाए जाने की मांग की गई है जिसमें मनोवैज्ञानिक रखा जाना चाहिए जिससे वह युवाओं की मानसिकता को समझकर सही तरीके से उन्हें इस नशे की लत से दूर करने का प्रयास कर सके। उधर बैठक में बताया गया कि इसी तरह नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।