नाहन: पुलिस चौकी कच्चा की पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति संजीव सैनी @ संजू, निवासी गांव जाबल का बाग नाहन, जिला सिरमौर ने अपने खेतों में अफीम के पौधे की खेती कर रखी है । जिस पर पुलिस चौकी कच्चा की पुलिस टीम द्वारा मौका पर दबिश दी और पुलिस टीम ने मौका पर खेतो में उगाए गए अफीम के कुल 272 पौधे बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर संजीव सैनी उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (ND&PS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में संलिप्त आरोपी संजीव सैनी को गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में बरामद अफिम के पौधो से नमुना (sample) निकालने के बाद शेष सभी अफीम के पौधो को मौका पर ही आग लगाकर नष्ट किया गया । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।