नाहन : शहर में बेतरतीब पार्किंग लगातार चल रही हैँ। शहर में जिसका जहां मन करता है, वही अपना वहां पर कर देता है। प्रस्तुत फोटो महलात के पास का है जहां सभी दोपहिया वाहन सड़क में पार्क है, और इसमें एक स्कूटी तो बीच सड़क में ही पार्क है। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।