Lluj… पर्स देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा
नाहन: नाहन के कुंदन का बाग निवासी सलीम अहमद का पर्स कहीं गिर गया है जिस किसी व्यक्ति को यहां पर मिले वह कृपा लौटा दे। सलीम अहमद ने बताया कि उन्होंने तेली मोहल्ला चौराहे से निजी बस सिरमौर ट्रैवल्स एचपी 71-7196 में लिफ्ट लेकर गुन्नूघाट स्थित बसस्टॉप तक गए थे। इसके बाद उन्होंने स्कूटी वाले से लिफ्ट ली और जीएसटी होते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सलीम अहमद मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में गए जहां उन्होंने अपना उपचार कराया। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि बस में सड़क me या ओपीडी में किसी को पर्स मिला हो तो वह इसे लौटा दे। पर्स देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा। सलीम अहमद ने बताया कि उनके पर्स में पैसे नहीं केवल पैन कार्ड, दो एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद है। जिस किसी व्यक्ति को उनका यह पर्स मिले वह कृपा इस नंबर 70180-51939 पर संपर्क कर दे दे। उन्होंने बताया कि इस बाबत पुलिस चौकी में भी एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।