नाहन:नवरात्रि पर माता की पूजा की जाती है और इस नवरात्रि पर कन्या का पूजन भी होता है। लेकिन जिन बेटियों की पूजा की जाती है केंद्र व प्रदेश सरकार इन बेटियों को भिक्षावृत्ति से बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। हर साल नवरात्रि पर मंदिरों के बाहर बच्चियों भीख मांगते भी देखी जाती है जिनके बारे में कोई नहीं सोचता है। इन बेटियों को भिक्षावृत्ति से दूर करने के लिए कोई भी संस्था इनके लिए कुछ नहीं कर रही हैँ। प्रस्तुत फोटो कालीस्थान मंदिर की है जहां पर दो बेटियां और उनके साथ अन्य बच्चे भीख मांग रहे हैं। यहां भीख मांगने वाली बच्चियों और उनके माता-पिता नाहन व पौंटा साहिब के आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं जो अपने बच्चों को भिक्षावृत्ति की ओर धकेलते हैं। अगर यह गरीब है तो सरकार उनके लिए कोई कदम क्यों नहीं उठाती हैं आखिर भीक्षा क्यों मांग रही है यह भी अन्य बेटियों की तरह क्यों नहीं पढ़ पा रही है क्यों अपने घर में आराम से नहीं रह पा रही है सरकारों को उनके बारे में कुछ करना होगा।