नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में एक काले रंग का बैल चर्म रोग की बीमारी से पीड़ित है। बेल के शरीर में काफ़ी खारिश है और उसके बाल भी झड़ चुके हैं यह बैल परेशान होकर सड़कों पर आवारा घूम रहा है। इस बैल की तरह अन्य कई गौवंश इसी तरह सड़को पर घूम रहा हैँ। शहर में आवारा गोवंश को सेलटर देने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया है।… कुछ समय पहले पक्का तालाब के समीप एक गाय गए जिसका पैर एक निजी बस के नीचे आ गया था उसकी सेवा स्थानीय लोगों द्वारा की गई वैसे उसकी सेवा के लिए पशुपालन विभाग मौके पर पहुंचा लेकिन उसे गाय को कोई भी सेलटर प्राप्त नहीं था। और न उसे गौसदन पहुंचाया गया हैं।