…
2020की अधिसूचना की नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही..
.. अधिसूचना के अनुसार कोई भी पटवारी अपने होम सर्कल में नहीं दे सकता ड्यूटी..
नाहन: लोकसभा चुनाव को बेहतरीन बनाने के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है लेकिन एक जगह एक जगह जिला प्रशासन द्वारा 18-8 2020 की अधिसूचना को दर किनारे राजस्व विभाग में अधिकारियों पटवारी कॉलोनी को की ड्यूटी उनके हम सर्कल में ही लगाई जा रही है। जबकि अधिसूचना के मुताबिक ऐसा नहीं हो सकता है। नाहन तहसील में नाहन तहसील के दोनों कानून गो अपनी ही तहसील में सेवाएं दे रहे हैं जो कि नियमों के खिलाफ है इसी प्रकार मोगीनंद के और बलसार के पटवारी को अपने स्थान पर 3 साल से अधिक समय हो चुका है और इलेक्शन शुरू होने पर भी उनका तबादला ना किया गया है इसी प्रकार सराहां के कानूनगो भी अपनी ही होम तहसील में सेवाएं दे रहे हैं जो कि नियमों के खिलाफ है यदि देखा जाए तो इन तहसीलों में अनेक पटवारी भी एडज्वाइनिंग सर्किलों में बैठे हुए हैं क्या सरकार ने इन कर्मचारियों को इलेक्शन में मदद करने के लिए प्रचार प्रसार हेतु यहां बिठाया हुआ है। सरकार की अधिसूचना के अनुसार कोई भी पटवारी अपने होम सर्कल और एडज्वाइनिंग सर्कल में पोस्टेड नहीं किया जा सकता इसी प्रकार से किसी भी कानून को उसकी हम तहसील में पोस्टेड नहीं किया जा सकता इसके अतिरिक्त कोई भी कर्मचारी जो 3 साल की सेवा काल का समय पूरा कर चुका है उसे ट्रांसफर किया जाना अनिवार्य है। परंतु इन आदेशों की अवहेलना नाहन तहसील में हो रही है। नाहन में क्षेत्रीय कानूनगो और कई पटवारी अपने ही होम तहसील एडज्वाइनिंग सर्कल्स में बैठे हुए हैं। इसके अतिरिक्त कुछ पटवारी को तो 3 साल से भी अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी तक उनके तबादले नहीं किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार इन लोगों को यहां इसलिए रखा गया है ताकि राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव में इन से लाभ ले सके और यह राजनीतिक पार्टी का प्रचार कर सके। जिला प्रशासन को इसमें एक्सन लेना चाहिए ताकि मॉडल कोड आफ कंडक्ट की अहेलना है न हो ऐसी सूरत में इन कर्मचारियों को तुरंत तबादला किया जाना अनिवार्य है।….अब देखते हैं कि जिला प्रशासन इसमें क्या कदम उठाता है।