नाहन: केंद्रीय मंत्री हुआ राजकोट से भाजपा लोकसभा सीट के उम्मीदवार पुरुषोत्तम रुपाला के बयान को लेकर राजपूत समाज भड़का है नाहन के दिल्ली गेट में आज देवभूमि क्षत्रिय संगठन के सदस्यों ने पुरुषोत्तम रुपाला का पुतला फूंका और भाजपा से उक्त नेता के टिकट को रद्द करने की मांग की। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित ठाकुर ने कहा कि पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा राजपूत को एक कायर कोम बताया गया है जिनका इतिहास अपनी महिलाओं को मुगलों व अंग्रेजों के आगे पेश करना रहा है। उन्हें बताया कि पुरुषोत्तम रुपाला की इस टिप्पणी स पूरे भारतवर्ष में राजपूत समाज आहत है।
रूमीत सिंह ठाकुर ने भाजपा कांग्रेस के राजपूत नेताओं से इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर वह प्रतिक्रिया नहीं देते हैं तो वह उनके खिलाफ क्षत्रिय संगठन काले झंडे निकलेंगा।इस मौके पर लवली लवली चौहान, गणेश पवार, सलिद्र ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, अजय ठाकुर सुरेंद्र मोहन,लेखराज ठाकुर,नरेश ठाकुर,अमित ठाकुर, सुनील पुंडीर,अरविंद ठाकुर,राकेश ठाकुर,चमन ठाकुर,जसवंत ठाकुर, करमचंद ठाकुर, आदि देवभूमि सच्ची संगठन के सदस्य मौजूद रहे।Rr