... कोई कुछ भी कर ले नाहन में नहीं टूट सकती हिंदू मुस्लिम की एकता..
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस त्यौहार पर हिंदू मुस्लिम एकता की कई दोस्ती की मिसाले देखने को मिली। भारतवर्ष में नाहन में हिंदू मुस्लिम एकता की पहचान देने वाला ऐतिहासिक शहर है जहां रियासत काल से हिंदू- मुस्लिम आपसी भाईचारा बनाए रखकर एकता की मिसाल दी हैं। चाहे बंटवारा हो चाहे कोई भी विवाद हो नाहन में हिंदू मुस्लिम एक दूसरे के खिलाफ कभी नहीं हुए। दोनों का एक दूसरे के साथ हर त्यौहार में आना जाना और एक दूसरे को बधाई का दौर रहा। नाहन के बड़ाचौक में निवासी मुकेश जैन व चिड़ावाली के इकबाल खान की दोस्ती भी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है। उनकी दोस्ती बचपन से रही है और एक दूसरे की हर त्यौहार में शरीक हुए है। दोनों एक दूसरे के त्योहारों में शिरकत होते हैं। आज ईद के मुबारक मौके पर भी दोनों एक दूसरे को बधाई दी और गले मिले। दोनों दोस्तों ने कहां की प्यार के रंग में भेदभाव कारण कभी नहीं कर सकता। उनका कि हमने कभी भी एक दूसरे को भेदभाव की नजर से नहीं देखा नहीं पीडीपी इस इतना आपस में प्यार मोहब्बत बनाए रखें।