…..विधायक से मिले स्थानीय ग्रामीण..
नाहन: नाहन पंचायत में पिछले कुछ दिनों से पेयजल किल्लत बनी हुई है। जिसके चलते स्थानीय ग्रामीण परेशान है आज नाम पंचायत के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व प्रधान बाबूराम की अध्यक्षता में विधायक अजय सोलंकी से मिला। रिजवान ग्रामीणों ने विधायक को पेयजल की कीमत के बारे में बताया। यहां बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से धारक्यारी, जाबल का बाग, जलापड़ी, मझोली आदि गांव में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। उधर मौके पर विधायक अजय सोलंकी ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से बात की और उसे समस्या का समाधान करने के लिए कहा। यहां बताया गया की धारक्यारी व महीधार में उठाऊ पेयजल योजना में दिक्कत की वजह से यह प्रॉब्लम आ रही है।