नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत विक्रम बाग पंचायत में स्थानीय एक व्यक्ति की बाइक का चालान 12-3-2024 को नालागढ़ में हुआ।जबकि उसकी बाइक उस दिन विक्रम बाग पंचायत में ही पार्क थी। जानकारी के अनुसार विक्रम बाग निवासी शराफत अली की बाइक नंबर एचपी 18बी 4612 का चालान नालागढ़ पुलिस द्वारा किया गया है जबकि उसकी बाइक विक्रम बाग में पार्क थी, तो बाइक का चालान कैसे हो गया। इसको लेकर वह शक-बक्का रह गया। शराफत अली को ऑनलाइन पता चला है कि उसका 6000 का चालान किया गया है जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस न होना और अन्य एक्ट के तहत उसका चालान किया गया है। प्रस्तुत फोटो में जो व्यक्ति हैं वह अन्य कोई व्यक्ति वह शराफत अली नहीं है। शराफत अली अन्य फोटो में है।शराफत अली आज नालागढ़ थाने गया जहां उसने डीएसपी से मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस को इस बारे एक पत्र लिख कर दिया। जिसमें उसने साफ कहा कि जिस दिन उसकी बाइक का चालान हुआ है उसे दिन उसकी भाई विक्रम बाग में पार्क थी और तो नालागढ़ में कैसे हो गया। शराफत पुलिस ने यहां पर मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें कार्रवाई करने की बात कही और कहा की जो व्यक्ति उसके उसे नंबर का प्रयोग कर रहा है। उस चालक का पता लगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। शराफत अली ने पत्र में लिखकर कहां की अगर भविष्य में कोई ऐसी घटना होती है तो उसके लिए वह जिम्मेवार नहीं होगा।