Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    Sunday, July 13
    NewsOnFaceNewsOnFace
    • होम
    • हिमाचल
    • सिरमौर
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • राजनैतिक
    NewsOnFaceNewsOnFace
    Home»सिरमौर»..राजगढ़ में जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता बैशाखी मेला हुआ आरंभ
    सिरमौर

    ..राजगढ़ में जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता बैशाखी मेला हुआ आरंभ

    By Ajay DhimanApril 13, 2024
    Facebook Twitter WhatsApp

    ….उपायुक्त सुमित खिमटा ने किया शुभारंभ
    नाहन: सिरमौर जिला के राजगढ़ का सुप्रसिद्व एवं पारंपरिक तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैशाखी मेले का शुभारंभ आज उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने श्री शिरगुल देवता महाराज का विधिवत पूजा अर्चना से किया। उसके उपरान्त उपायुक्त ने शिरगुल महाराज की पालकी के साथ शोभा यात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा पारंपरिक वाद्य यन्त्रों के साथ शिरगुल देवता मन्दिर से बस अड्डा, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय व नागरिक अस्पताल राजगढ़ के साथ होते हुए मेला ग्राउंड तक निकाली गई। जिसमें स्कूली बच्चों, एन.सी.सी., श्रद्वालु और भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
    उपायुक्त सुमित खिमटा ने तीन दिवसीय बैशाखी मेले की प्रथम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नपी आभा खिमटा व बेटा शमिन खिमटा भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने लोगों को मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेले और उत्सव हमारी समृद्व सांस्कृतिक विरास्त के प्रतीक हैं। राजगढ़ का यह पारंपरिक मेला प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है जिसे हर वर्ष बैशाख की संक्रांति को इस क्षेत्र के आराध्य देव शिरगुल के नाम पर मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं के साथ-साथ दिन में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिससे जिला सिरमौर की समृद्व संस्कृति के साथ-साथ प्रदेश व स्थानीय लोक कलाकारों को मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करने का अवसर मिलेगा।
    उन्होंने कहा कि मेले एवं त्यौहार हिमाचल की विशेष पहचान है और इन मेलों के आयोजन से जहां एक ओर हमें एक दूसरे की संस्कृति को समझने का अवसर मिलता है वहीं इन मेलों के माध्यम से आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। इस मेले में न केवल इस क्षेत्र के बल्कि जिला सिरमौर सहित अन्य जिलों व राज्यों के लोग भी इस मेले में पहुंचते हैं।
    उपायुक्त ने अपने संबोधन में आगामी लोकसभा चुनावों में लोकतंत्र को मजबूत एवं सुदृढ़ बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान मतदान करने का आहवान करते हुए कहा कि एक अप्रैल, 2024 तक जिन लोगों की आयु 18 वर्ष हो गई है वह 4 मई तक मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत अवश्य करवाएं। उन्होंने सभी पात्र लोगों से आगामी एक जून को अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी की।
    इस अवसर पर उपायुक्त ने हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत हिम ईरा द्वारा लगाई गई हाथों से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनियों उदघाटन कर अवलोकन किया।
    इस अवसर पर अध्यक्ष मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। मेला कमेटी ने उनकी धर्मपत्नी आभा खिमटा व उनके बेट शमिन खिम्टा को भी सम्मानित किया।
    इससे पूर्व, अध्यक्ष मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने अपने संबोधन में मेेले का शुभारंभ करने के लिए उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मेले के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।
    इस अवसर राजगढ़ के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकारों, चुडे़श्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक दल जालग और कोटी टिम्बा ठोडा दल रासू मान्दर सिरमौर द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
    इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक वी.सी. नेगी, तहसीलदार उमेश शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी तपेन्द्र नेगी, मेला कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थि थे।

    .. चकरेड़ा मोहल्ला में ओवरलोड से जला ट्रांसफार्मर, रात बैठ कर काटी चकरेड़ा मोहल्ला व वाल्मीकि के लोगों ने …. बिजली कर्मचारियों ने सुबह किया ट्रांसफॉर्म ठीक …

    July 13, 2025

    ……. चौगान मैदान में रात को मचाते हैं युवा हुड़दंग.. लोग परेशान..

    July 12, 2025

    ….मनदीप ठाकुर बने एनएसयुआई जिला सिरमौर के नए अध्यक्ष..

    July 12, 2025

    … पकड़े जाने पर चोर ने दिखाई ईमानदारी चोरी का सामान लौटाया…. मलिक ने भी शिकायत… वापस ली…

    July 11, 2025
    NewsOnFace
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube
    © 2025

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.