नाहन: शहर के कच्चाटेंक में एक दुकानदार द्वारा गली में अतिक्रमण फैलाया गया है। जिससे रास्ता तंग हो गया है और स्थानीय लोगो का आना-जाना मुश्किल हो गया है।… प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सामान रखा है थोड़ी सी जगह लोगों को चलने के लिए छोड़कर बड़ी में बड़ी मेहरबानी की गई है। अगर एक आम आदमी भी सड़क में अपना कुछ सामान रख दे या गाड़ी पार्क कर दे तो उसका सीधा चालान कर दिया जाता हैं। लेकिन यहां पर एक दुकानदार लंबे समय से अपना सामान गली में रखकर अतिक्रमण फैलता है जिस पर कोई गौर नहीं करता है।