… वार्ड मेंबर ने नहीं देखा अभी तक ..
… जब होगा बड़ा हादसा तभी होगा या रोड ठीक
नाहन: शहर के वार्ड नंबर 6 में थाने के सामने स्थित रोड खस्ता खाल में है जिसे 1 साल से दुरुस्त नहीं किया गया है। नगर परिषद के दायरे में आने वाला यह रोड नगर परिषद के वार्ड मेंबर की दया दृष्टि न होने के कारण खस्ता हाल में है। यहां रोड थाने से लेकर चंबा ग्राउंड तक हंसना हाल पड़ा है जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए पत्थर बाहर निकले हुए हैं। जिस पर आम आदमी पैदल तक नहीं चल सकता है।स्थानीय लोगों द्वारा वार्ड मेंबर को कई मर्तबा इस बारे में जानकारी दे दी गई है लेकिन उसके बाद भी वार्ड मेंबर ने रोड को दुरुस्त करने के लिए कोई भी कम नहीं उठाया जिसके चलते यहां रोजाना लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और यहां हर रोज कोई ना कोई बाइक सवार दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाता है प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक दूध वाला यहां पर गिर गया। इसी तरह न्यू एरा पब्लिक स्कूल से नीचे को जाने वाला रास्ता भी खस्ताहाल में पड़ा है। उधर वार्ड मेंबर यहां कोई ध्यान दिया है जबकि स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इस वापस शिकायत भी की जा चुकी है।.. पुलिस द्वारा रोड सेफ्टी डे पर लोगों को सड़क सुरक्षा की बात कही जाती है लेकिन यहां कौन सी सड़क सुरक्षा दिख रही है। जबकि रोड बिल्कुल थाने के सामने ही है। लेकिन यह मुख्ता गलती नगर परिषद वार्ड मेंबर की है जो यहां पर सड़कों दुरुस्त नहीं करवा पा रहे हैं।