नाहन: युवा क्लब वाल्मीकि नगर नाहन द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती कच्चा टेंक द्वारा बस स्टैंड में बनाई गई। भीमराव अंबेडकर की की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर उनके जीवन व सिद्धांतों पर प्रकाश भी डाला गया। इस मौके पर प्रधान राजेश भुम्बक, पूर्व प्रधान हरीश कल्याण, बिंदु राम, लाजपत, कमलअनिल, सुरेश, सोनू भानु कल्याण, अभिषेक आदि मौजूद रहे।