नाहन: पहाड़ी क्षेत्रों में एक के बाद एक दुर्घटना होने के बाद भी पहाड़ी इलाकों में लोग सुधर नहीं रहे हैं। वह अपनी जान हथेली में रखकर गाड़ियों पर लगकर सवारी करते हैं। प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं कि किस एक पिकअप गाड़ी में लोग मेले में जाने के लिए छत पर सफर कर रहे हैं। और दो युवक पिकअप में लटके हुए हैं। ऊपरवाला ऐसा ना करें अगर गाड़ी अनियंत्रित हो जाती तो कितना बड़ा हादसा हो सकता है। यह फोटो चुरवाधार से राजगढ़ को जाने वाले मार्ग की है। यह सभी लोग राजगढ़ बैसाखी मेले में जा रहे हैं। कुछ माह पहले शिलाई में भी इसी तरह एक पिकअप गाड़ी सड़क से पलट गई थी जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें दो मासूम बच्चे भी सवार थे। उधर पुलिस प्रशासन भी इस तरह से ओवरलोड होकर गाड़ी में चलने वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा है।