नाहन: शहर के दिल्ली गेट में आज एक स्थानीय दुकानदार ने हरियाणा के हमीदपुर के रहने वाले एक व्यक्ति सतपाल को अकारण ही थप्पड़ मार दिए हैं। प्रस्तुत फोटो में आप सतपाल के चेहरे पर लगे थप्पड़ के निशान देख सकते हैं। सतपाल ने इस पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है।.. पुलिस को दी शिकायत में सतपाल ने बताया है कि वह हमीदपुर नारायणगढ़ जिला अंबाला से नाहन में आइसक्रीम बेचने आता है। वह एक गरीब परिवार से संबंध रखता है। पिछले लंबे समय से वह नाहन में आइसक्रीम बेचने आता हैं। सतपाल ने बताया कि आज सुबह 9:00 बजे जब वह पंजाब नेशनल बैंक के पास आइसक्रीम बेच रहा था तो वहां सामने राशन की दुकान करने वाले संदीप ने उसे थप्पड़ लाते मारने शुरू कर दिया इस बीच उसे किसी ने बचाया भी नहीं। सतपाल ने इस बारे गुनूघाट पुलिस चौकी मे शिकायत कर दी है। पुलिस ने इस केस में पीड़ित व्यक्ति का मेडिकल करवा इसमें तपतीश कर रही है।