नाहन :जिला सिरमौर के तहत विकासखंड संगडाह में एक ठेकेदार के मुंशी द्वारा निजी व्यक्ति की जमीन पर खुदाई करने वह उसकी जमीन में मौजूद पेड़ों को काटने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें जमीन के मालिक ने पुलिस वह वन विभाग विभाग में शिकायत दर्ज करवा दी है। शिकायतकर्ता विक्रम चौहान ने बताया कि 15 अप्रैल को दोपहर 1 बजे जल शक्ति विभाग के ठेकेदार रमेश चौहान के मुंशी विनय कुमार निवासी लाना पालर व अनिल कुमार ने जिसकी द्वारा उसकी 100 मीटर की जमीन में कटिंग की ओर जिसमें 50 करीब पेड़ों को काट दिया है। यह पेड़ चीड़ व बान के थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने जल शक्ति विभाग के जेई से इस बाबत संपर्क कर पूछा तो जेई ने कहा कि जमीन की कोई निशान दे ही नहीं कराई गई है ना उनको इस बारे में कोई जानकारी है। जमीन के मालिक विक्रम चौहान ने इस बारे वन विभाग को भी शिकायत की है।