42 साल मिले बॉयज स्कूल के सी सेक्शन के स्टूडेंट्स
… मिलकर काटा दसवीं का नामांकित केक…
नाहन:… शिमला हाई कोर्ट के जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने अपनी अदालत में कई फैसले किए और लोगों को न्याय दिलाया। इसी तरह प्यार की अदालत में अपने स्कूल के बिछड़े दोस्तों को मिलाने का फैसला उन्हें भी मिला दिया है। सभी दोस्तों को मिला दिया। जी हां 1982 में शमशेर स्कूल में पढ़ने वाले सी सेक्शन के छात्र हाल ही में दोबारा शमशेर बॉयज स्कूल में मिले। इस जान सभी ने अपनी यादें ताजा की। बचपन के यह बच्चे 42 साल बाद लौटे हैं जिनमें कोई हाई कोर्ट का जज बनकर लौटा कोई वकील, बिजनेस तो कोई पुलिस अफसर,तो कोई वकील और पत्रकार।
…. कैसे हुआ दोस्तों का मिलन…
.. इस मिलन से पहले सभी दोस्तों को इकट्ठा करना आसान नहीं था इसलिए जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने नाहन के कुछ दोस्त के साथ मिलकर दसवीं सी ग्रुप का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। दोस्तों को ढूंढना हुआ उन्हें जोड़ना शुरु किया। करीब 2 साल तक यहां सिलसिला चल रहा। इसके बाद मिलन समय आया और सभी दोस्त अपने प्रिय शमशेर बाई स्कूल में पहुंचे। सभी दोस्त शमशेर स्कूल की सीढ़ियां चढ़कर अपने स्कूल के कमरे में पहुंचे। और वहां डेस्क पर बैठकर अपनी यादें ताजा की। शमशेर स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार द्वारा उनका स्वागत किया गया।
…. दसवीं सी सेक्शन का केक नामांकित कर काटा केक..
22 दोस्तों ने अपने स्कूल की यादें ताजा करते हुए एक केक बनाया जिसमें शमशेर हाई स्कूल दसवीं सी लिखा गया था। जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने यह के काटा और सभी दोस्तों को अपने हाथ से खिलाया। जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इंसान कहीं भी पहुंच जाए। लेकिन उसकी यादों में उसके बचपन के दोस्त और स्कूल स्कूल की यादें तारो ताजा रहती है। उन्होंने कहा कि आज का यादगार दिन कभी नहीं बुलाया जा सकता।