नाहन: जिला सिरमौर पुलिस द्वारा स्थानीय महिला से लाखों की ठगी करने वाले साइबर गैंग के 1 अन्य आरोपी को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की। जानकारी के अनुसार थाना सदर नाहन में 2 अप्रैल 2024 को दर्ज हुए 420 के मामले में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने कार्यवाही करते हुए 17 अप्रैल 2024 यानि पिछले कल उक्त अभियोग में संलिप्त एक अन्य आरोपी मुन्ना सक्सेना, निवासी देउचेरा, तहसील आमला, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश को बरेली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । उक्त आरोपी को 18-04 -2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को पहले से पुलिस हिरासत में चल रहे अफ़्रीकी मूल के दोनों आरोपियों सहित दिनांक 20-04-2024 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।