..< ........नवरात्रि पर पैदा हुई तीन बेटियां.. अति शुभ ..... ग्रेट खली की पंचायत नैनीधार की रहने वाली है महिला... नाहन: मेडिकल कॉलेज नाहन में एक महिला के ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है। तीन बेटियों की जन्म के होने से नाहन मेडिकल कॉलेज का पूरा स्टाफ हैरान व खुश है।.. जानकारी के अनुसार शिलाई विकास खंड के नैनीधार पंचायत के कलोग गांव की किरण देवी नामक महिला ने तीन बेटियों को जन्म दिया है। किरण देवी को आज सुबह 6:40 पर नाहन मेडिकल लाया गया था इस दौरान वहां मौजूद स्टाफ नर्स सुलक्षणा व ज्योति ने किरण की नॉर्मल डिलीवरी करवाई। यहां एक के बाद एक तीन लड़कियां होने से स्टाफ नर्स बड़ी खुश हुई और सारे मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी भी खुश हुए। बता दे की किरण देवी के पहले ही तीन बेटियां हैं और अब यह तीन और हो जाने से 6 बेटियां हो गई हैं। किरण देवी का पति मदन सिंह मिस्त्री का काम करता है। बेटियों के जन्म से मदन सिंह बहुत खुश हैँ। वह बेटियों के जन्म होने से इसे माता की कृपा बता रहा है। मदन ने बताया कि उसकी अब 6 बेटियां हो चुकी हैं और 6 बेटियां अपना शुभ भाग्य व परिवार का भाग्य लेकर आई है।