नाहन: जिला सिरमौर पुलिस द्वारा उदघोषित अपराधियों की धर पकड़ के विशेष अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर गठित PO Cell द्वारा आज दिनांक 18-04-2024 को पुलिस थाना पांवटा साहिब के अभियोग संख्या 144/2012, निम्नधारा 429, 34 भारतीय दंड सहिंता तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 8, 11 में वांछित उदघोषित अपराधी मोहम्मद हारून, निवासी गांव डेरा सराय, तहसील सम्भल, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश को देहरादून, उत्तराखंड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । उपरोक्त उद्घोषित अपराधी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में आगामी कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । गौरतलब है कि इस वर्ष PO Cell नाहन द्वारा विभिन्न अभियोगों में उदघोषित किए गए 04 उदघोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।