..वार्ड मेंबर मंजीत सैनी ने भी दिया साथ..
नाहन: नाहन में डॉग लवर द्वारा थोक में कुत्ते पालने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसे रोकने में जिला प्रशासन और नगर परिषद असफल रही है। और आम आदमी इस अव्यवस्था का सामना कर रहा है।….लेकिन वार्ड नंबर 9 में कुमाहरगली में स्थानीय लोगों ने एक डॉग लवर को थोक में कुत्ते पालने का बहिष्कार किया और उसे थोक में कुत्ते पालने से रोक दिया है।… स्थानीय लोगों का वार्ड मेंबर ने इस शहर में यह एक नई मिसाल दी है। जानकारी के अनुसार रानीताल क्षेत्र में भी एक डॉग लवर द्वारा कुत्तों को अपने घर में पाला जा रहा था जिसका समय रहते स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर बहिष्कार किया।..यहां वार्ड पार्षद मंजीत सैनी ने भी स्थानीय लोगों का साथ दिया और डॉग लवर को दो दिन के भीतर थोक में कुत्ते पालने से रोका है। गौर हो की शहर में डॉग लवर नियमों को ताकत पर रखकर थोक में कुत्ते पाल रहे हैं जिनकी संख्या 30 से 50 के करीब है। जिस स्थान पर डॉग लवर रहते हैं उसे स्थान पर गंदगी का आलम रहता है और गंदी बदबू में कोई गुजर नहीं सकता हैं। इसी तरह डॉग लवर रात के समय कुत्तों को खोल देते हैं और कुत्तों का झुंड सड़क पर घूमता रहता है। और इन झुंड के बीच से कोई भी सड़क से गुजर नहीं सकता है। जानकारी के अनुसार, सुंदर बाग कॉलोनी, छोटा चौक, रामकुंडी, महलात की घाटी के समीप डॉग लवर ने काफी संख्या में कुत्ते पाले हुए हैं, जिनकी नसबंदी भी नहीं हुई हैं। जिला प्रशासन व परिषद के अधिकारी इसमें कोई भी संतोषजनक कार्य नहीं कर सके हैं। जिसके चलते आम आदमी डॉग डॉग लवर के खिलाफ मैदान में उतर आया है। वार्ड नंबर 9 में लोगों का एकजुट होना इसका एक ताजा उदाहरण है। शहर से डॉग लवर द्वारा थोक में कुत्तों को हटाने के लिए आम आदमी को अब एकजुट होना पड़ेगा।… उधर वार्ड के पार्षद मनजीत सैनी ने बताया कि वार्ड नंबर 9 से स्थानीय लोगो की डिमांड पर डॉग लवर को थोक में कुत्ते पालने से रोका गया है।….