.. अगर कोई कार हेल्पलाइन सर्विस एजेंसी का नाम देकर कार्ड देने आए तो कार्ड..न ले…
नाहन: जिला सिरमौर में नई गाड़ियां लेने वाले सावधान हो जाए क्योंकि गाड़ियां लेने वालों पर ठगो की शातिर नजर रहती हैँ। एजेंसियों द्वारा ऑनलाइन किया जाता है। साइबर क्राइम ठग ऑनलाइन के माध्यम से नई गाड़ी लेने वाले का पता उनके घर पहुंचते हैं और उन्हें कार हेल्पलाइन सर्विस वाला कहकर कार्ड बेचकर उनसे ठगी से पैसे और ऐंठ लेते हैं। यह ठग कहते हैं कि हमें गाड़ी की एजेंसी द्वारा भेजा गया है। अगर आपकी गाड़ी में कोई नुकसान होता है तो हम इसे फ्री में ठीक करेंगे, इसके बदले आपको हमें इतनी ₹3500 देने पड़ेंगे। इसके बाद हम गाड़ी को नुकसान आने पर उसकी फ्री में मरम्मत करेंगे।… एक व्यक्ति जिसने उनका कर लिया था गाड़ी में नुकसान हो जाने पर फोन किया लेकिन टोल फ्री नंबर पर कोई भी किसी ने फोन नहीं उठाया उधर जिस एजेंसी से उसने गाड़ी ली उन्होंने कहा कि हमारी ऐसी किसी भी कॉल सर्विस देने वाली किसी भी एजेंसी से कोई डील नहीं है। इसलिए आप ऐसे ठगो से सावधान रहे और गाड़ी की एजेंसी को फोन कर असलियत जान और पुलिस में शिकायत करें।.. नाहन में इक्का दुक्का मामले में ऐसा हो चुका हैं कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसमें पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।..लेकिन ठगी का शिकार हुए लोगों ने आम लोगों से अपील की है कि वे कार्ड देने वालों से सावधान रहे और उनसे बचे।