….बैरंग लौटे बिल जमा करवाने आऐ उपभोक्ता…
.नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आज बिजली काउंटर पर कनेक्टिविटी ना होने के चलते एक भी बिजली का बिल जमा नहीं हुआ। जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली काउंटर पर उपभोक्ता सुबह 10:00 बजे एकत्रित हो गए थे। लेकिन 2:00 तक किसी भी उपभोक्ता का एक भी बिल जमा नहीं हुआ। जिसके चलते सभी उपभोक्ता बिना बिल जमा करवाऐ अपने घर को लौटे। बिजली की लाइन में सीनियर डिजाइन भी खड़े रहे जो बहुत परेशान हुए। उधर बिजली बोर्ड के एसडीओ महेश चौधरी ने बताया कि बीएसएनएल के कनेक्शन में तकनीकी वजह से यह प्रॉब्लम आए आ रही है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बीएसएनल फाइबर के लिए अप्लाई किया है और जो फाइबर लग जाएगा तो यह इस समस्या का समाधान हो जाएगा।