नाहन: शहर के कच्चाटेंक क्षेत्र में 1:50 बजे चंडीगढ़ नंबर की थार गाड़ी ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। यहां स्कूटी सड़क के किनारे पार्क थी।..इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। लेकिन स्कूटी को नुकसान पहुंचा है। मौके पर दोनों चालकों की आपसे मैं सुलह हो गई और थार के चालक ने स्कूटी चालक की स्कूटी दुरुस्त करने की बात कही जिस पर स्कूटी चालक मान गया।… जब से यहां से पुलिस चौकी शिफ्ट हुई है तब से यहां पर दुर्घटना अंजाम ले रही है और जाम की स्थिति बनी रहता।