… पुलिस लाइन में खुले में किया जाता है कूड़े का दहन…
नाहन: खुले में कूड़ा जालना गलत है, लेकिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप में पुलिस लाइन में पिछले लंबे समय से कूड़े को खुले में जलाया जा रहा है। प्रस्तुत फोटो में आप कूड़े के ढेर को देख सकते हैं जिसमें कूड़ा जल रहा है। यह कूड़ा आज पहली बार नहीं जलागया हैँ, बल्कि पिछले कई सालों से इस स्थान पर जलाया जा रहा है।….पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की भी इस पर कोई नजर नहीं गई है। आम आदमी तो शहर में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा ही रहा है।.. लेकिन पुलिस लाइन में इस तरह कूड़े को जलाया जाना हेरत में डालता है। गौर हो कि इस कूड़े में प्लास्टिक वह अन्य कूड़ा करकट होता है। जिससे पर्यावरण भी प्रदूषित होता है।…. शहर के वरिष्ठ नागरिकों में गोपाल शर्मा, डीपएस पुंडीर, मनीराम शर्मा, करतार सिंह ने पुलिस प्रशासन को स्वच्छता अभियान की ओर देखते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए उन्हें कूड़ा… कूड़े वाली गाड़ी में डालना चाहिए जिससे लोगो में स्वच्छता के प्रति एक सही मैसेज जाए, क्योंकि रोजाना इस रास्ते से लोग आते जाते रहते हैं, और यहां जल रहा कूड़ा भी देखते हैं।