नाहन: जिला सिरमौर में चल रहे अग्निशमन जागरूकता सप्ताह के दौरान
जिला सिरमौर में लोगों को आग बुझाने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में आज दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में कैदियों को आग जनी की घटना के बचाव के बारे में जानकारी दी। यह दमकल विभाग के प्रशामक तपेंद्र सिंह व परमेंन्दर ने कैदियों को गैस सिलेंडर में आग लग जाने की स्थिति में आग बुझाने के टिप्स बताएं। उन्होंने बताया कि अगर किसी स्थिति में सिलेंडर में आग लग जाए तो उसका रेगुलेटर बंद कर सिलेंडर को खुले में लेकर आए। इसके बाद उसे पर सिलेंडर पर गीला कपड़ा डाले व पानी डालें। … इस मौके पर 35 कैदी व 15 जेल वार्डन को इस बारे में जानकारी दी गई। उधर इसी तरह काला आम में जोहड़ो में मेसर्स राघव इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मैं समस्त स्टाफ व कर्मचारियों को आग लग जाने की स्थिति में बचाव के उपाय बताएं।जदमकल विभाग नाहन के जिला प्रभारी राजकुमार ने बताया कि विगत 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान अग्निशमन केंद्र पोंटा साहिब, कालाआम, उप अग्निशमन केंद्र राजगढ़ में लोगों को आग से बुझाने के टिप्स बताए जा रहे हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अपने आसपास साफ सफाई रखें ताकि आंख की घटनाएं न हो सके।