…कनेक्टिविटी ना होने से कालीस्थान बिजली काउंटर लोग हुए परेशान..
1:30 कनेक्टिविटी की आई थोड़ी लहर आई जिसमें तीन बिल हुए जमा..
..बैरंग लौटे बिल जमा करवाने आऐ उपभोक्ता…
.नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कालीस्थान मंदिर के समीप स्थित आज बिजली काउंटर पर बीएसएनल की कनेक्टिविटी ना होने के चलते 3ही बिल जमा हुए बिजली काउंटर पर सुबह 10:00 बजे से लोगों की भीड़ टूटनी शुरू हो गई थी। करीब 1:30 बजे कनेक्टिविटी चालू हुई जिसमें तीन ही बिल जमा हो पाए। उधर गुण घाट काउंटर में भी आधा 11:00 कनेक्टिविटी शुरू हुई। गोरे होगी पिछले कल भी 2:00 तक भी दोनों काउंटर पर किसी भी उपभोक्ता का एक भी बिल जमा नहीं हुआ। जिसके चलते सभी उपभोक्ता बिना बिल जमा करवाऐ अपने घर को लौटे। बिजली की लाइन में सीनियर डिजाइन भी खड़े रहे जो बहुत परेशान हुए।