नाहन: पुलिस थाना कालाआम की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर G.S.S.S. मोगीनन्द के समीप एक व्यक्ति विनोद कुमार, निवासी गांव सलानी, डाकघर सैनवाला, तहसील नाहन, जिला सिरमौर के कब्जे से देशी शराब की 12 बोतलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिसपर विनोद कुमार उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना कालाआम में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।